बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी: झंझारपुर के नजारत से अहम दस्तावेज चोरी, जांच में जुटी पुलिस - theft in Nazareth

मधुबनी झंझारपुर प्रखंड के नजारत से अहम दस्तावेज की चोरी हो गई है. इसके बाद से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. बीडीओ ने थाना पुलिस को इसकी सूचना दी है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Sep 20, 2020, 7:18 PM IST

मधुबनी(झंझारपुर):जिले के झंझारपुर प्रखंड से विभागीय लापरवाही का ताजा मामला सामने आया है. अब तक हमने सामान की चोरी की खबर सुनी थी लेकिन अब अहम कागजातों की भी चोरी होने लगी है. ताजा मामला झंझारपुर प्रखंड के नजारत कार्यालय का है. जहां नजारत से अहम कागजात की चोरी हुई है.

रोकड़ पंजी की चोरी से नजारत में हड़कंप मचा हुआ है. नजारत सहित उसके बाहर तीन गेट पर ताला लगे रहने के बावजूद बिना ताला तोड़े ही चोरी हुई है. घटना के बाद से प्रखंड प्रशासन में हड़कंप मच गया. शनिवार को प्रखंड के नाजिर माया नंद झा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार को नजारत से रोकड़ पंजी चोरी होने की सूचना दी.

की गई पुलिस में शिकायत
सूचना मिलने के साथ प्रखंड कार्यालय में घमासान मच गया है. काफी खोजबीन की गई घंटों मशक्कत के बाद कार्यालय में ताला लगाकर बंद कर दिया गया. झंझारपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

प्रशासन पर उठ रहे सवाल
प्रखंड कार्यालय से रोकड़ पंजी का गायब होना प्रखंड प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है. दरअसल, विभिन्न योजनाओं में का भुगतान रोकड़ पंजी में ही किया जाता है. सात निश्चय योजना, आवास योजना, पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं का भुगतान रोकड़ पंजी में ही रहता है. प्रखंड के सभी योजना का भुगतान नजारत के माध्यम से ही किया जाता है. प्रखंड कार्यालय में बिचौलियों का काफी बोलबाला है. वहीं बीडीओ कृष्णा कुमार ने बताया नजारत से रोकड़ पंजी की चोरी हुई है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. यह आशंका है कि योजनाओं में बरती गई अनियमितताओं को छिपाने के लिए फाइल गायब कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details