मधुबनी:प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अवधेश राम की अध्यक्षता में चापाकल मरम्मति हेतु वाहन दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त, स्थापना उप समाहर्ता मधुबनी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें - चौकीदारों का बड़ा आरोप- शराब की सूचना देने पर भी थाना प्रभारी नहीं करते कार्रवाई
खराब पड़े चापाकलों को ठीक कराने की कार्रवाई
इस चापाकल मरम्मति दल का गठन गर्मी को देखते हुए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने लिए लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी की ओर से किया गया है. गर्मी के मौसम में जिलेवासियों को पानी को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस हेतु जिले के सार्वजनिक स्थलों पर खराब पड़े चापाकलों के युद्ध स्तर पर ठीक कराने की कार्रवाई की जा रही है.