मधुबनीः महमदपुर में होली के दिन हुए नरसंहार मामले को लेकर महागठबंधन की ओर मधुबनी बंद किया गया. सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने हत्यारों को फांसी देने, बेनीपट्टी- बिस्फी से बीजेपी विधायक के मोबाइल कॉल डिटेल और मामले में एसआईटी जांच की मांग की.
इसे भी पढ़ेंःमधुबनी नरसंहार के पीड़ित परिवार से मिले तेजस्वी यादव, सीएम पर साधा निशाना
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल के नेतृत्व में मधुबनी बंद किया गया. मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सड़क जाम और शहर के विभिन्न मार्गों पर प्रतिरोध मार्च निकाला गया. कार्यकर्ताओं ने दुकानों एवं सरकारी प्रतिष्ठानों को भी बंद करवाकर अपना विरोध दर्ज किया.
"नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है. वे थक चुके हैं. लेकिन अपमानित होकर भी मुख्यमंत्री बने हुए हैं. बिहार में अपराधियों का राज है. वहीं पुलिस निकम्मी हो गई है. मुख्यमंत्री जी को ये बताना चाहिए कि सत्ता और स्थानीय पुलिस प्रशासन के संरक्षण में ऐसी सेना का संचालन कैसे हो रहा था ? जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक राजद आंदोलनरत रहेगा.":- समीर कुमार महासेठ, मधुबनी विधायक
इसे भी पढ़ेंःमधुबनी हत्याकांड के विरोध में राजपूत करणी सेना ने किया प्रदर्शन
"अपराधियों का कोई जाति धर्म नहीं होता है. जो ऐसा क्रूर काम करता है, उसके लिए मानवता और इंसानियत में कोई स्थान नहीं है. उसका कोई जाति धर्म नहीं हो सकता है. जो अपराधी रावण के नाम पर सेना चलाता हो, उससे उसकी मानसिकता का पता चलता है. रावण तो बुराई का प्रतीक है. फिर बुराई के प्रतीक को मानने वाली की क्या जाति होगी? ऐसे अपराधी को सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए." :-भारत भूषण मंडल, राजद जिलाध्यक्ष सह लौकहा विधायक