बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी: छजना गांव से पांच वर्षीय बच्चा लापता, पुलिस जांच में जुटी - child missing

मधुबनी के छजना गांव से पांच वर्षीय बच्चा लापता हैं. परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस लापता बच्चे की खोजबीन शुरु कर दी है.

madhubani
लापता

By

Published : Jan 28, 2021, 4:32 AM IST

मधुबनी:नरहिया ओपी थाना के छजना गांव से बीते मंगलवार से पांच वर्षीय बच्चा लापता हैं. परिजन ने पुलिस को सूचना दे दी है. वहीं, पुलिस लापता बच्चे की छानबीन कर रही है.

5 वर्षीय बच्चा लापता
जानकारी के मुताबिक, छजना गांव में परिजन का कुछ लोगों से आपसी विवाद हुआ था. परिजन ने पांच वर्षीय बच्चा के लापता होने का आशंका जताई है. बीते मंगलवार को शाम से ही एक कार्यक्रम से लापता हो गया है. सरोज कुमार राम की 5 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार लापता हैं. परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें:3 चोर गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के बाद लौट जाते थे बिहार

पुलिस कर रही है खोजबीन
इस पूरे मामले में एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्चे का अपहरण नहीं किया गया है. गांव में ही कुछ लोगों के साथ चंदा को लेकर विवाद हुआ था. विवाद में बच्चे को लापता होने की सूचना मिली है. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बहुत जल्द मामला का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details