मधुबनी: बिहार के मधुबनी में यात्रियों से भरी बस में भयावह आग (fire in bus in madhubani) लग गयी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन बस पूरी तरह जल (Bus burnt in Madhubani) गई. बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह से अपनी जान बचायी. बस में लगी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसके आस-पास जाने की भी कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. इसकी सूचना तत्काल दमकल को दी गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के घंटों बाद दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
बताया जा रहा है कि उक्त बस तेज रफ्तार से दरभंगा से रहिका जा रही थी. उसमें काफी यात्री सवार थे. बस में सवार एक यात्री ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बस में अचानक आग लग गई. यह घटना अरेर थाना क्षेत्र के पौना मोड़ के पास की घटी. बस में लगी आग से यात्री बाल-बाल बचे. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस में गियर बॉक्स फंसने की आवाज आई.
ये भी पढ़ें:इंडो-नेपाल सीमा पर SSB जवानों ने 15 किलो गांजा किया बरामद, नेपाल फरार हुआ तस्कर