मधुबनी: डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने बाढ़ की संभावनाओं के मद्देनजर सुरक्षा की तैयारी की समीक्षा के लिए डीआरडीए सभागार मे एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
मधुबनी: DM निलेश रामचंद्र देवरे ने की बाढ़ की समीक्षा, मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी रहे मौजूद - एसपी डॉ. सत्यप्रकाश
डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे की अध्यक्षता में बाढ़ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय सहित कई जनप्रतिनिधि भी इसमें मौजूद रहे.
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक मे आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, एसपी डॉ. सत्यप्रकाश, डीडीसी अजय कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने समीक्षा बैठक में बाढ़ से सुरक्षा के लिए अपने-अपने सुझाव दिए.
बाढ़ की विभिषिका से बचने के उपायों पर चर्चा
डीएम ने कहा कि बीते साल बाढ़ ने राज्य के एक बड़े हिस्से में तांडव मचाया था. उस विभीषिका को इस साल कैसे रोकना है इसे लेकर बैठक की गई, जिसमें सभी ने अपने सुझाव दिए है.