मधुबनी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 'मन की बात' (Man Ki Baat) कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) सुखेत गांव का नाम लिये जाने के बाद से वहां पर नेताओं और आम लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है. नेताओं का पहुंचना भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें:मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा के पास 5 लाख 22 हजार नेपाली करेंसी बरामद
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे. वहां उन्होंने मछधी चौक स्थित कचरा एवं गोबर से जैविक खाद बनाने वाले केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत के वैज्ञानिकों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा भी की.
सुशील मोदी ने कहा कि निश्चित रूप से यहां के वैज्ञानिक बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कृषि के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम में सुखेत मॉडल (Sukhet Model) की चर्चा के बाद से सुखेत गांव के नाम की चर्चा विश्व स्तर पर होने लगी है. चर्चा होना स्वाभाविक भी है. आखिर महिलाओं को कचरा एवं गोबर के बदले गैस का सिलेंडर जो मिल रहा है. कचरा एवं गोबर गैस से कृषि विज्ञान केंद्र सुखेत के वैज्ञानिकों द्वारा जैविक खाद बनाया जाता है.