बिहार

bihar

मुरली मनोहर मंदिर से करोड़ों की मूर्तियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पुजारी ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह मंदिर में पूजा करने गए तो देखा कि श्रीकृष्ण की दोनों मूर्तियां गायब थीं. मंदिर का मेन गेट और गर्भगृह का ताला टूटा था. वहीं, मामले में मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र झा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By

Published : Oct 26, 2019, 3:30 PM IST

Published : Oct 26, 2019, 3:30 PM IST

मुरली मनोहर मंदिर

मधुबनी: नगर थाना क्षेत्र के वार्ड तीन में बेखौफ चोरों ने प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर से भगवान श्रीकृष्ण की दो मूर्तियां चोरी करलीं. चोरी की गई अष्टधातु की इन मूर्तियों की कीमत आठ से दस करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं, स्थानीय पुलिस पुजारी की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी देते पुजारी

पुजारी की तहरीर पर केस दर्ज
पुजारी ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह मंदिर में पूजा करने गए तो देखा कि श्रीकृष्ण की दोनों मूर्तियां गायब थीं. मंदिर का मेन गेट और गर्भगृह का ताला टूटा था. पुजारी ने बताया कि चोरी की गई मूर्ति में एक करीब ढाई फीट की है, जिसका वजन 50 किलो है. दूसरी आधा फीट की है, जिसका वजन करीब पांच किलो है. वहीं, मामले में मंदिर के पुजारी सुरेन्द्र झा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुरली मनोहर मंदिर से करोड़ों की मूर्तियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची एएसपी कामिनी बाला और थानाध्यक्ष अरुण राय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चोरी की गई मूर्तियां की बरामदी के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंदिर के आसपास लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मंदिर से चोरी की गई भगवान श्री कृष्ण की अष्टधातु की दो मूर्ति के निकट संगमरमर की भगवान विष्णु, वासुदेव, माता लक्ष्मी समेत चार मूर्ति अपने स्थान पर स्थापित हैं.

जानकारी देती सदर डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details