मधुबनी:बिहार के मधुबनी में अपराधियों के बुलंद हौसले (Crime in Madhubnai) हैं.ताजा घटना मेंबेखौफ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना आरएस ओपी थाना क्षेत्र के नवटोल गुमटी के नजदीक का है. मिली जानकारी के अनुसार 'शिवम एक्सरे' के मालिक रामबालक सिंह सोमवार की रात अपने दुकान बंद कर बेटी की ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए झंझारपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक गए हुए थे. घर वापसी के दौरान बदमाशों ने अचानक उनके ऊपर फायरिंग कर दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-मधुबनी में हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार, लूट और फायरिंग मामले में थी तलाश
अपराधियों ने युवक को मारी गोली:बताया जा रहा है कि उनके बांह गोली है. इलाज के लिए उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल झझरपुर लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा (Darbhanga Medical College Hospital) रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. एमएलसी अंबिका गुलाब यादव घायल शख्स का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे.