बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनाव: मधुबनी में दसवें चरण की मतगणना जारी, विशनपुर पंचायत से मुखिया पद पर किरण मिश्रा विजयी - etv news

मुधबनी में बिहार पंचायत चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. घोघरडीहा प्रखंड के विशनपुर पंचायत से मुखिया पद पर किरण मिश्रा विजयी हुई हैं. घोघडिहा प्रखंड के सुदे रदौली पंचायत से कुसुम सिंह मुखिया पद से विजयी हुईं हैं हालांकि किन्हीं वजहों से मतगणना परिणाम देरी से जारी किया गया.

दसवें चरण के मतदान की मतगणना जारी
दसवें चरण के मतदान की मतगणना जारी

By

Published : Dec 10, 2021, 5:58 PM IST

मधुबनी:बिहार पंचायत चुनाव 2021 के 10वें चरण का रिजल्ट (Bihar Panchayat Election 2021) कुछ विलंब से आना शुरू हुआ है. घोघरडीहा प्रखंड के विशनपुर पंचायत से मुखिया पद पर किरण मिश्रा विजयी हुई हैं. घोघडिहा प्रखंड के सुदे रदौली पंचायत से कुसुम सिंह मुखिया पद से विजयी हुईं हैं. मधेपुर प्रखंड के मटरस पंचायत से गौरी देवी मुखिया पद से 83 मत से विजयी हुईं. मधेपुर प्रखंड के बाथ पंचायत से मुखिया पद पर सुभाष झा विजय हुए हैं. मधेपुर प्रखंड के सुंदर विराजित पंचायत से मुखिया पद पर गणेश यादव विजयी हुए हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: नवें चरण की मतगणना कल, बढ़ी प्रत्याशियों की धड़कनें

ये भी पढ़ें-VIDEO: तेजस्वी की शादी समारोह में मोदी-योगी की तारीफ.. मौजूद लोगों ने कहा- 'ई सब फेल है'

मधेपुर प्रखंड के तरडिहा पंचायत से मोहम्मद हाकिम मुखिया पद से विजयी हुए हैं. घोघडिहा प्रखंड के सांगी पंचायत से आरहूल देवी मुखिया पद से 174 मत से विजयी हुई हैं. जीत के बाद समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, जुलूस पर बैन लगाया गया है. अब लगातार मतगणना का रिजल्ट आना शुरू हो गया है. मतदान के दौरान कोसी दियारा क्षेत्र में भी काफी उत्साह देखने को मिला था.

बिहार पंचायत चुनाव के दसवें चरण की काउंटिंग जारी

बताते चलें कि बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण की मतगणना (Tenth Phase Counting In Bihar) जारी है. इस चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच और पंच पद के प्रत्याशियों के लिए 8 दिसंबर को मतदान संपन्न हुआ था. 10वें चरण में 64% मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए.

मधुबनी जिले में दसवें चरण के दौरान हुए दो प्रखंड मधेपुर एवं घोघरडीहा में मतदान की मतगणना कार्य आर के कॉलेज परिसर में सुबह 8:00 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ था. कउंटिंग के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. मतगणना केंद्र (Counting Center in Madhubani) में प्रवेश करने से पहले आर के कॉलेज के मुख्य गेट पर वाहन जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-अब तक नहीं हुआ जस्टिस बीरेंद्र कुमार का राजस्थान हाईकोर्ट में स्थानांतरण, केंद्र सरकार की अधिसूचना का इंतजार

ये भी पढ़ें-अलविदा CDS जनरल बिपिन रावत, अंतिम यात्रा शुरू, 17 तोपों से दी जाएगी सलामी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

ABOUT THE AUTHOR

...view details