मधुबनी: नगर पंचायत प्रशासन झंझारपुर शहर में बिजली आपूर्ति बहाल करने के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही हैं, लेकिन सिर्फ कागजों पर. शहर में बिजली के खंभे पर वेपरलाइट लगवाया गई, लेकिन वह धीरे-धीरे खस्ता हाल होकर बंद हो गई.
वेपरलाइट पर लाखों का खर्च, एक-एक कर हो गई ठप्प - hindi news
झंझारपुर शहर और नगर पंचायत दोनो का एक ही हाल है. कुछ ही दिनों में एक-एक करके सारी वेपर लाइटें ठप्प हो गई हैं.
वेपरलाइट
ये ही हाल झंझारपुर नगर पंचायत का भी है. वहां भी कुछ ही दिनों में एक-एक करके सारी वेपर लाइटें ठप्प हो गई हैं. इसके बावजूद भी नगर प्रशासन लोगों से टैक्स वसूली कर रहा है.
शहर में गंदगी का लगा रहता है अंबार
कागजों में सफाई और लाइट दोनों पर ही अच्छा-खासा खर्च किया गया है. लेकिन शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वहीं, इस मामले पर अधिकारी जवाब देने से परहेज कर रहे हैं.