बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वेपरलाइट पर लाखों का खर्च, एक-एक कर हो गई ठप्प - hindi news

झंझारपुर शहर और नगर पंचायत दोनो का एक ही हाल है. कुछ ही दिनों में एक-एक करके सारी वेपर लाइटें ठप्प हो गई हैं.

वेपरलाइट

By

Published : Mar 21, 2019, 12:10 AM IST

मधुबनी: नगर पंचायत प्रशासन झंझारपुर शहर में बिजली आपूर्ति बहाल करने के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रही हैं, लेकिन सिर्फ कागजों पर. शहर में बिजली के खंभे पर वेपरलाइट लगवाया गई, लेकिन वह धीरे-धीरे खस्ता हाल होकर बंद हो गई.

ये ही हाल झंझारपुर नगर पंचायत का भी है. वहां भी कुछ ही दिनों में एक-एक करके सारी वेपर लाइटें ठप्प हो गई हैं. इसके बावजूद भी नगर प्रशासन लोगों से टैक्स वसूली कर रहा है.

ठप्वेप हो गई वेपरलाइट

शहर में गंदगी का लगा रहता है अंबार
कागजों में सफाई और लाइट दोनों पर ही अच्छा-खासा खर्च किया गया है. लेकिन शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. वहीं, इस मामले पर अधिकारी जवाब देने से परहेज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details