मधुबनी:बीते दिनों में जिले में बीजेपी नेता के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार BJP नेता के बेटे सौरव की हत्या प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के दो मामा ने मिलकर की थी. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि जितवारपुर गांव में अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देने हुए बीजेपी नेता के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने बगल में एक बाइक भी बरामद किया था. मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या के मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद सदर सदर डीएसपी कामनी बाला ने मामला का खुलासा किया है.