मधुबनी:जिले में नदी में डूबने से बच्चों की मौत की खबर सामने आ रही है. मामला जिला के मधेपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव का है, जहां 5 बच्चे भुतही बलान नदी में नहाने के दौरान डूब गए, जिनमें से 3 बच्चों को बचा लिया गया है और 2 की मौत हो गई. एक बच्चे की शव बरामद कर ली गई है और एक बच्चे की तलाश जारी है.
मधुबनी: नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, 3 को लोगों ने बचाया
मधुबनी में नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है, जिसमें से एक की लाश बरामद कर ली गई है. वहीं, दूसरे बच्चे की तलाश जारी है. इस घटना के बाद मृतक के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
गांव में पसरा मातम
इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतकों की पहचान गांव के ही विकास कुमार और रितेश कुमार के रूप में हुई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बता दें कि अभी तक दूसरे बच्चे का शव नहीं मिला है. गोताखोर शव को खोज निकालने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर तैनात है.
पुलिस ने की कार्रवाई
झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने इस घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि नहाने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जिसमें एक का शव बरामद कर लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले के तहत मधेपुर बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.