बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कटिहार: नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार - misdeed with minor in dandkhora

बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. सूबे के कटिहार जिले से भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : May 7, 2021, 1:59 PM IST

कटिहार: जिले के डंडखोरा खाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपियोंने युवती को गांव के मक्के के खेत में जबरन पकड़कर हैवानियत को अंजाम देना चाहा. लेकिन पीड़िता आरोपी की चंगुल से जान बचाने में सफल रही.

जान बचा कर पीड़िता पहुंची घर
बताया जाता है कि पीड़िता घर के बगल के आम बागाम में आम चुनने गई थी. इसी दौरान बगीचे का रखवाली कर रहा युवक उसे बहला कर मक्के के खेत में ले जाकर जोर-जबरदस्ती की कोशिश करने लगा. जिसपर पीड़िता ने शोर मचाया और भाग गयी. पीड़िता घर आयी और आपबीती परिजनों को सुनायी. इसके बाद परिजन और ग्रामीण आम बगान पहुंचे और आरोपी की जमकर पिटाई की. फिर मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: बिहार में लॉकडाउन का पालन करें, नहीं तो डंडे खाने को तैयार रहें

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मामले पर कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने घटना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि भागलपुर जिले गोपालपुर थाना क्षेत्र के विमल भगत और कारे ने मिलकर आम के बगीचे को लीज पर लिया था. जिसकी रखवाली के दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details