कटिहार: जिले के डंडखोरा खाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपियोंने युवती को गांव के मक्के के खेत में जबरन पकड़कर हैवानियत को अंजाम देना चाहा. लेकिन पीड़िता आरोपी की चंगुल से जान बचाने में सफल रही.
जान बचा कर पीड़िता पहुंची घर
बताया जाता है कि पीड़िता घर के बगल के आम बागाम में आम चुनने गई थी. इसी दौरान बगीचे का रखवाली कर रहा युवक उसे बहला कर मक्के के खेत में ले जाकर जोर-जबरदस्ती की कोशिश करने लगा. जिसपर पीड़िता ने शोर मचाया और भाग गयी. पीड़िता घर आयी और आपबीती परिजनों को सुनायी. इसके बाद परिजन और ग्रामीण आम बगान पहुंचे और आरोपी की जमकर पिटाई की. फिर मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.