बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कटिहार: बिजली विभाग की लापरवाही, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर महिला की मौत

कटिहार बिजली विभाग (Katihar Electricity Department) की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) भेजकर मामले की जांच कर रही है.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

By

Published : Dec 19, 2021, 10:19 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में बिजली विभागकी लापरवाही (Negligence of Electricity Department in Katihar) ने फिर एक की जान ले ली. झोपड़ी पर हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से महिला बुरी तरह (Woman Dies Hit by High Tension Wire) झुलस गयी और चन्द मिनटों के बाद उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-मंत्री नितिन नवीन समेत कईयों ने उड़ायी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बोले- बिहार में कंट्रोल में है कोरोना

दरअसल, पूरा मामला जिले के पोठिया ओपी थाना के सतबेरी गांव की है. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अुनसार पीड़िता अपने घर में थी. इसी दौरान झोपड़ी पर हाईटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा. उसकी चपेट में आकर महिला बुरी तरह झुलस गई. चन्द मिनटों में पीड़िता की मौक हो गयी.

करंट लगने से महिला की मौत

ये भी पढ़ें-मांझी के बयान पर भड़के पप्पू, कहा- 'वोट के लिए जाति-धर्म पर विवादित बयान बर्दाश्त नहीं'

इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

'पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.'- डॉ. सुनील कुमार राय, पोठिया ओपी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-'लोगों में घटी नीतीश कुमार की लोकप्रियता, इसलिए अधिकारियों को भाषण सुनने का फरमान जारी'

ये भी पढ़ें-मांझी के विवादित बयान पर बोली RJD- 'सफाई देने का कोई फायदा नहीं, ब्राह्मण समाज से मांगें माफी'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details