कटिहार:बिहार के कटिहार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने जहांगीरपुरी हिंसा पर कहा कि अगर भारत में रामनवमी का जुलूस, हनुमान जयंती का जुलूस नहीं निकलेगा तो क्या बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान या अन्य देशों में इस तरह का आयोजन होगा. तीन हजार से मस्जिदों की संख्या अब तीन लाख हो गईं, लेकिन हमने आपत्ति तक दर्ज नहीं की.
ये भी पढ़ें-शोभा यात्रा पर हमला संयोग नहीं, प्रयोग है : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
'असामाजिक लोग करना चाहते हैं देश को तबाह': गिरिराज सिंह का हमला केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं देश के तमाम वैसे लोगों से पूछना चाहता हूं जो देश में धार्मिक उन्माद फैलाते हैं. जब तथाकथित सेकुलर पार्टी के लोग सेकुलर बातें कहकर यह कहते हैं कि यह गंगा जमुनी संस्कृति है. गंगा जमुनी संस्कृति यही है. गंगा जमुनी संस्कृति कभी ताजिया जुलूस, मोहर्रम जुलूस पर लाठी भाला से हमला क्यों नहीं हुआ. अगर हुआ नहीं है तो यह वही लोग हैं जो भारत में शरिया कानून लाना चाहते हैं जो कभी हिजाब के नाम पर, कभी सीएए कानून के विरोध में देश को तबाह और बर्बाद करना चाहते हैं.