कटिहार: बिहार के कटिहार जिले (Crime in Katihar) में पुलिस ने नेशनल हाइवे-31(National Highway-31) पर वाहन चालकों से नजराना वसूल रहे दो शातिर युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मजे की बात यह है कि यह शातिर बदमाश बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग (Department of Rural Development) का ऑन ड्यूटी स्कोर्पियो पर बोर्ड लगा कर सरेआम वारदात को अंजाम दे रहे थे.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला, थानाध्यक्ष जख्मी
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों आरोपी कटिहार के रहने वाले बताये जा रहे हैं. दरअसल, पूरा मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे- 31 का है जहां पुलिस ने वाहन चालकों से जबरन नजराने वसूल करते दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-चिराग पर प्रिंस राज का तंजः LJP में असली कौन हैं, सब जानते हैं...
पुलिस ने आरोपियों के पास से ट्रक चालक से वसूले गये 5,500 रुपये भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि रोज की तरह कोढ़ा थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी नेशनल हाइवे-31 पर चौकसी कर रही थी कि डूमर पुलिस चांद होटल के समीप एक ट्रक चालक ने गश्ती गाड़ी को रोककर एक स्कोर्पियो की तस्वीर दिखाई और बताया कि स्कोर्पियो पर सवार दो युवकों ने अपने आप को अधिकारी बता कागजात जांच के नाम पर उससे 5,500 रुपये जबरन वसूल लिये हैं.
यह युवक और वाहन को जांच के नाम पर रोके हुए हैं उसने पैसे देने के बाद दूर से उस स्कोर्पियो का फोटो ले लिया है. गश्ती टीम को मामले को सुन कुछ संदिग्ध लगा. पुलिस टीम जैसे ही कागजात जांच कर रहे कथित अधिकारियों की टीम के पास पहुंची तो आरोपी सकपकाने लगे और स्कॉर्पियो स्टार्ट कर आगे बढ़ने लगे लेकिन तब तक पुलिस के जवानों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया.