कटिहार: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केएमसीएच सीमांचल का बड़ा अस्पताल हैं, यहां रोजाना सैकड़ों लोग इलाज के लिये पहुंचते हैं, लेकिन इलाके के नब्बे फीसदी से ज्यादा लोग अपनी सेहत के प्रति गंभीर नहीं हैं.
दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन, RJD सांसद अहमद अशफाक ने किया उद्घाटन - Ahmed Ashfaq Karim
सांसद अहमद अशफाक करीम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मानव शरीर का हर एक अंग पूरे शरीर को सुचारू तरीके से काम करने के लिये महत्वपूर्ण हैं. किस अंग की क्या खासियत है और वह मानव शरीर मे कैसे काम करता हैं, उसके बारे में लोगों को जागरूक करना ही मेले का मुख्य मकसद हैं.
स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील
अशफाक करीम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मानव शरीर का हर एक अंग पूरे शरीर को सुचारू तरीके से काम करने के लिये महत्वपूर्ण हैं. किस अंग की क्या खासियत हैं और वह मानव शरीर मे कैसे काम करता हैं, उसके बारे में लोगों को जागरूक करना ही मेले का मुख्य मकसद हैं. उन्होंने प्रकृति और उसके उपहार के महत्व को समझाते हुए लोगों से एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की.
एमबीबीएस छात्रों को मिलेगी मदद
सांसद अहमद अशफाक करीम ने बताया कि इस मेले के आयोजन से, एमबीबीएस की डिग्री लेने वाले लोगों को भी जानकारियों में काफी मदद मिलेगी. इस मौके पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन के कई लोग उपस्थित रहे.