कटिहार: कटिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चौधर के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य के पति अकील हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two arrested in Katihar murder case) किया है. अपराधियों के कब्जे से तीन पिस्टल, एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज मामले की जांच शुरू कर दी हैं. बताया जाता है कि पैसे के लेन-देन में इस वारदात को अंजाम दिया गया था.
यह मामला जिले के बलिया बेलोन थाना (Balia Belon Police Station Katihar) क्षेत्र के बधवा इलाके का है. पुलिस ने नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य नासिरी खातून के पति अकील हत्याकांड का खुलासा किया हैं. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते दो फरवरी को बधवा के रहने वाले अकील की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. इसके बाद बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम का गठन किया गया था.
ये भी पढ़ें: कटिहार के डॉक्टर दम्पति के रिश्तों में दंगल.. 'वो' ने मारी एंट्री और हिल गई 7 जन्मों की केमिस्ट्री!