बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दुकानों से माल उड़ाने की रेकी कर रहे थे जनाब, पुलिस ने यूं दबोचा

कटिहार पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो दिन के उजाले में दुकानों की रेकी कर रात में वहां चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने उसके दो शागिर्दों को भी पकड़ा है. पढ़ें पूरी खबर.

katihar
katihar

By

Published : Nov 12, 2021, 9:26 AM IST

कटिहार: बिहार केकटिहार (Katihar) जिले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक शातिर अपराधी को धर-दबोचा है. पुलिस के हत्थे चढ़े इस अपराधी का नाम बजरंगी यादव बताया जा रहा है. वह रात को चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए दिन में दुकानों की रेकी कर रहा था. इसके साथ ही उसके दो शागिर्दोंं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कटिहार नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें: अधिकारी बनकर ट्रक ड्राइवरों से वसूल रहे थे नजराना, पुलिस ने आरोपियों को स्कॉर्पियो समेत दबोचा

यह मामला नगर थाना (Town Police Station) क्षेत्र के बड़ा बाजार इलाके (Bada Bazar) का हैं. यहां पुलिस ने शातिर अपराधी बजरंगी यादव को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने आरोपी बजरंगी के साथ दो गुर्गों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता हैं कि बजरंगी यादव रात के अंधेरे में बड़ी-बड़ी दुकानों से सामानाें की चोरी करता था. यह शातिर चोर दिन के उजाले में दुकानों की रेकी करता था और रात में वारदात को अंजाम देता था.

बताया जाता है कि शुक्रवार को बजरंगी दुकानों की रेकी कर रहा था. इसी दौरान उस इलाके से पुलिस गश्ती गाड़ी गुजर रही थी. पुलिस की टीम को देखते ही बजरंगी और उसके दोनों गुर्गे भागने लगे. यह देख पुलिस के जवानों ने खदेड़कर तीनों को दबोच लिया. बजरंगी पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका हैं. कटिहार नगर थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह (Town SHO Raghvendra Singh) ने बताया कि आरोपी पहले भी कई दुकानों के शटर तोड़कर चोरी के आरोप में जेल भेजा जा चुका हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.

ये भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री ने भास्कर महोत्सव का किया उद्घाटन, मैथिली ठाकुर ने गीत से जीता दिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details