बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कटिहार में कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 3 की मौत, एक जख्मी - कटिहार की खबर

कटिहार में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति को पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

katihar
katihar

By

Published : Oct 5, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 11:19 AM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत (Three Killed in Road Accident) हो गयी है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. यह हादसा नेशनल हाइवे-31 पर हुआ है. घायल को इलाज के लिये पूर्णिया ले जाया गया हैं. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:शव वाहन ने 6 साल के मासूम को रौंदा, मौत के बाद परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा

दरअसल, यह हादसा कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के (Kodha Police Station) नेशनल हाइवे-31 (National Highway-31) पर हुआ. फुलवरिया के समीप कार और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस टक्कर में आल्टो कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार चार में से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी. एक अन्य बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने पीड़ित की नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया. उसे पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: संगठन को मजबूत करने के लिए पुराने कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करेगी JDU, जिलाध्यक्षों को मिला टास्क

बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब आल्टो कार में सवार चार लोग फुलवरिया की ओर आ रहे थे. उनकी कार अचानक सड़क किनारे गिट्टी लदे ट्रक से टकरा गयी. मृतकों के नाम राम प्रसाद, सुनील कुमार और विकास कुमार बताये जाते हैं. रवि चौधरी नाम का व्यक्ति घायल हुआ है. आशंका जतायी जा रही हैं कि कार चालक को नींद की झपकी आ गयी होगी जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ.

कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह (Kodha SHO Rupak Ranjan Singh) ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है.

ये भी पढ़ें: कटिहार में 'मेड इन यूएसए' पिस्टल के साथ पेट्रोल पंप लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार, जिंदा कारतूस और पैसा बरामद

Last Updated : Oct 5, 2021, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details