कटिहार:बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां ट्रक और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत (Three Killed in Road Accident) हो गयी है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. यह हादसा नेशनल हाइवे-31 पर हुआ है. घायल को इलाज के लिये पूर्णिया ले जाया गया हैं. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:शव वाहन ने 6 साल के मासूम को रौंदा, मौत के बाद परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा
दरअसल, यह हादसा कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के (Kodha Police Station) नेशनल हाइवे-31 (National Highway-31) पर हुआ. फुलवरिया के समीप कार और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस टक्कर में आल्टो कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार चार में से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी. एक अन्य बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने पीड़ित की नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया. उसे पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.