बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पप्पू यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया सबसे बड़ा बदमाश

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने योगी पर हमला करते हुए योगी को इस देश का सबसे बड़ा बदमाश बताया. उन्होंने पूरे विपक्ष को योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एकजुट होने की बात कही.

katihar
पप्पू यादव

By

Published : Dec 31, 2019, 8:33 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 9:31 AM IST

कटिहार:जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने योगी को गोरखपुर का सबसे बड़ा बदमाश बताया. साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ पूरे विपक्ष को एकजुट होने की बात भी कही.

योगी पर हमला
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने योगी पर हमला करते हुए योगी को इस देश का सबसे बड़ा बदमाश बताया. उन्होंने योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी ने लोगों को डराकर यूपी में मुख्यमंत्री का पद हासिल किया है. उन्होंने कहा कि योगी ने पूरे उत्तरप्रदेश को सांप्रदायिक बना दिया है.

पप्पू यादव का योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला

'विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत'
पप्पू यादव ने पूरे विपक्ष को योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एकजुट होने की बात कही. उन्होंने कहा कि सीएम योगी को एक मिनट भी यूपी के सीएम के पद पर रहने की जरुरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह झारखंड में विपक्षी पार्टियां एकजुट हुई, उसी तरह यूपी में भी एकजुट होने की जरुरत है.

यूपी पुलिस पर भेदभाव का आरोप
पप्पू यादव ने यूपी में बढ़ रहे सांप्रदायिक दंगों को लेकर कहा कि इस देश में हजारों साल पहले मंदिर बना है. मंदिरों के निर्माण में सभी धर्म और जाति के लोगों का योगदान है. वहीं, यूपी की पुलिस धर्म के आधार पर भेदभाव करती है और सांप्रदायिक दंगों को बढ़ावा देती है.

यह भी पढ़ें-उपेंद्र कुशवाहा के लिए चुनौतियों भरा रहा साल 2019, बोले- अगली परीक्षा के लिए हैं तैयार

Last Updated : Dec 31, 2019, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details