बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कटिहार: दर्दनाक सड़क हादसे में सात वर्षीय बच्चे की मौत - बीबी माबिया

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने जाने के दौरान मां-बेटे को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला. बीबी माबिया रोज की तरह अपने बच्चे को पढ़ने के लिये आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा रही थी. तभी सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उनको टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.

hild died one injured in road accident
दर्दनाक सड़क हादसे में सात वर्षीय बच्चे की मौत

By

Published : Dec 1, 2019, 12:06 PM IST

कटिहार: नेशनल हाईवे-81 स्थित जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के खिरदा टोला गांव के पास सड़क हादसे में सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल महिला का स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज जारी है. मृत बच्चे की पहचान इंदादुल और घायल महिला की पहचान बच्चे की मां बीबी माबिया के रुप में हुई है.

तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने जाने के दौरान मां-बेटे को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला. बीबी माबिया रोज की तरह अपने बच्चे को पढ़ने के लिये आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा रही थी. तभी सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उनको टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजन ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और घटना के बाद चालक वाहन समेत भाग निकला. प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं, और मामले की जांच में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details