कटिहार:बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी(Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary) एनडीए एमएलसी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने कटिहार पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद की सभी सीटों पर NDA उम्मीदवारों की जीत होगी. इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना (Nal Jan Yojana In Bihar) की मेंटेनेंस का काम, हर सूरत में वार्ड सदस्य ही करेंगे और इसके लिए उन्हें 2000 रुपये का मानदेय भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- 'गांव-गांव बनवाएंगे श्मशान घाट'
सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर बोला हमला:पंचायती राज मंत्री ने कहा कि उन्हें सूबे के कई जिलों से सूचना मिली कि नल जल योजना के कार्यों के मेंटेनेंस से वार्ड सदस्य सहित अन्य संबंधित लोगों को अलग किया जा रहा है. लेकिन यह बात बिल्कुल अफवाह है और बेबुनियाद है. सरकार ने इस तरह की किसी भी बात का फैसला नहीं किया है. वार्ड सदस्यों को नल जल योजना से जोड़े रखने का फैसला सरकार ने बीते साल ही किया था और वह निर्णय अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि किसी को कोई कंफ्यूजन ना हो और ना ही किसी अफवाहों पर ध्यान दें.