ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी पूरी, नगर निगम ने आजीविका महिलाओं के साथ किया पूर्वाभ्यास - कटिहार नगर निगम के मेयर विजय सिंह

जल-जीवन-हरियाली अभियान, नशा मुक्ति के समर्थन में और दहेज प्रथा, बाल विवाह मिटाने के लिए 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाना है. इसको लेकर शहर की आजीविका महिलाओं को पूर्वाभ्यास कराया गया.

katihar
chain
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 12:58 PM IST

कटिहार:19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला से पहले नगर निगम के कर्मचारियों और शहर के आजीविका महिलाओं को पूर्वाभ्यास कराया गया. एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की गई. जिले में 432 किलोमीटर लंबी श्रृंखला बनाने का लक्ष्य है.

कराया गया पूर्वाभ्यास
जल-जीवन-हरियाली अभियान, नशा मुक्ति के समर्थन में और दहेज प्रथा, बाल विवाह मिटाने के लिए 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाना है. इसके लिए जिला स्तर पर तैयारी लगभग पूरी हो गई है. कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में निगम कर्मचारियों और शहर की आजीविका महिलाओं को पूर्वाभ्यास कराया गया.

आजीविका महिलाओं के साथ पूर्वाभ्यास

मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी पूरी
कटिहार नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने बताया कि 19 जनवरी को सामाजिक कुरीतियों को मिटाने को लेकर बनाए जाने वाले मानव श्रृंखला के लिए पहले से ही शहर की महिलाओं और निगम कर्मचारियों को तैयार किया गया है. ताकि, 19 जनवरी को समय से पहले ही सुनिश्चित स्थान पर पंक्ति में लग जाए और सीएम के इस अभियान को सफल बनावें.

मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी

यह भी पढ़ें-मांझी ने किया मानव श्रृंखला का बहिष्कार, कहा- चेहरा चमकाने में लगे हैं नीतीश कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details