बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कटिहार : दो साल से फरार कत्ल का आरोपी गिरफ्तार

कटिहार पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे कत्ल के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : May 15, 2020, 11:46 PM IST

कटिहार: पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. 2 वर्षों से फरार हत्या के आरोपी भवेश मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

आरोपी गिरफ्तार

फरार था कत्ल का आरोपी

दरअसल, पूरा मामला जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने दो वर्षों से फरार हत्या के आरोपी भवेश मंडल को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर भंगहा गांव से हुई. 2018 में भूमि विवाद के कारण पोठिया में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने भवेश मंडल को घटना का आरोपी बताते हुए पोठिया ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पोठिया से फरार होकर पूर्णिया के टीकापट्टी गांव में छिपकर रहने लगा था.

आरोपी को भेजा गया जेल

सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि भावेश मंडल हत्या के मामले में आरोपी था और बीते दो वर्षों से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details