कटिहार: बिहार केकटिहारमें लोगों को नए साल में बड़ा तोहफा मिलने वाला है. 23 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे ( New Building Of Katihar Sadar Hospital ) सदर अस्पताल के नए भवन का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार के ( Deputy CM Inspected Katihar Sadar Hospital ) डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने निर्माण कार्य की एजेंसी को काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है, साथ ही उन्होंने 2022 तक भवन के तैयार होने की भी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार सदर अस्पताल के नए भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया है. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार सदर अस्पताल में नए भवन का निर्माण किया जा रहा हैं. नया भवन 100 बेड का होगा और इसपर करीब 23 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.