बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नए साल में कटिहार के लोगों को मिलेगा सदर अस्पताल का नया भवन, डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने लिया जायजा - Deputy CM Inspected Katihar Sadar Hospital

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ( Deputy CM Tarkishore Prasad Inspected ) कटिहार सदर अस्पताल में बन रहे नए भवन का निरीक्षण किया है, इस दौरान उन्होंने नए साल में सदर अस्पताल के नए भवन के तैयार होने की जानकारी दी है. पढ़िए पूरी खबर

डिप्टी सीएम ने सदर अस्पताल के नए भवन का किया निरीक्षण
डिप्टी सीएम ने सदर अस्पताल के नए भवन का किया निरीक्षण

By

Published : Dec 19, 2021, 1:29 PM IST

कटिहार: बिहार केकटिहारमें लोगों को नए साल में बड़ा तोहफा मिलने वाला है. 23 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे ( New Building Of Katihar Sadar Hospital ) सदर अस्पताल के नए भवन का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार के ( Deputy CM Inspected Katihar Sadar Hospital ) डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने निर्माण कार्य की एजेंसी को काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है, साथ ही उन्होंने 2022 तक भवन के तैयार होने की भी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार सदर अस्पताल के नए भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया है. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार सदर अस्पताल में नए भवन का निर्माण किया जा रहा हैं. नया भवन 100 बेड का होगा और इसपर करीब 23 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

सदर अस्पताल में बन रहे नए भवन का निरीक्षण

वहीं, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल का नया भवन वर्ष 2022 में बनकर तैयार हो जायेगा. उन्होंने बताया कि 100 बेड के भवन निर्माण के बाद आगामी समय में और 100 बेड का निर्माण कार्य किया जायेगा. कटिहार सदर अस्पताल में कुल तीन सौ बेडों की जगह होगी.

ये भी पढ़ें-पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, देखिए लिस्ट
सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल परिसर में भारत सरकार की मदद से मातृ शिशु सदन का भी निर्माण किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य एजेंसी को जल्द से जल्द काम पूरा करने का भी निर्देश दिया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details