बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'युवा पत्रकार मर्डर केस और रिंटू सिंह हत्याकांड की हो CBI जांच' - etv bharat bihar

जन अधिकार पार्टी नेता पप्पू यादव ने मधुबनी पत्रकार हत्या और पूर्णिया के पार्षद पति हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की. साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि अगर किसी की शराब पीने से मौत हो जाती है तो पीड़ित परिजनों के बहन और बेटी की जिम्मेदारी उनकी होगी.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Nov 14, 2021, 7:19 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के समृद्धि भवन में मीडिया से मुखातिब होते हुए जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने एक बार फिर सूबे की गिरती हुई कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मधुबनी के युवा पत्रकार बुद्धिनाथ झा और पूर्णिया के सरसी में जिला परिषद पति की गोली मार हत्या के मामले में सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. पप्पू यादव ने सरकार से वारदात में नामजद आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें-युवा पत्रकार को जिंदा जलाकर शव झाड़ियों में फेंका, नर्सिंग होम संचालकों पर आरोप

''मधुबनी के पत्रकार बुद्धिनाथ झा और पूर्णिया के सरसी में जिला परिषद सदस्य पति की गोली मारकर हत्या कि मैं सीबीआई जांच की मांग करता हूं. इस मामले में जो भी नामजद आरोपी हैं, सभी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. मृत पत्रकार के परिजनों को जन अधिकार पार्टी 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है. साथ ही अगर किसी की शराब पीने से मौत हो जाती है तो पीड़ित परिजनों के बहन और बेटी की जिम्मेदारी पप्पू यादव की होगी.''- पप्पू यादव, नेता, जन अधिकार पार्टी

देखें वीडियो

जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया के जिला परिषद पति के हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के सरसी हत्याकांड में स्थानीय प्रशासन दोषी है और इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-Rintu Singh Murder : हत्या के आरोप पर मंत्री ने दी सफाई, बोलीं- पहले तेजस्वी दें इस्तीफा

बता दें कि मधुबनी में एक युवा पत्रकार अविनाश उर्फ बुद्धिनाथ झा की हत्या कर दी गई थी. मृतक के बड़े भाई ने स्थानीय ज्ञात और अज्ञात फर्जी नर्सिंग होम के संचालकों पर हत्या का आरोप लगाया है. अविनाश की लाश अधजली अवस्था में सड़क किनारे झाड़ी में मिली थी, वो चार दिन से लापता था. वहीं, पूर्णिया में दिनदहाड़े अपराधियों ने सरसी थाना क्षेत्र में पार्षद पति रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. रिंटू सिंह की पत्नी और वर्तमान जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह ने सरसी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. खास बात ये है कि इस केस में बिहार सरकार की खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री लेसी सिंह पर भी सनसनीखेज आरोप लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details