कटिहार: बिहार के कटिहार में कुछ लोगों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. चापाकल का पानी बहाने के विवाद में एक एक वृद्ध को लाठी-डंडों से तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश होकर गिर नहीं गया. अस्पताल ले जाते समय वृद्ध की मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: पुल बनाने का वादा कर मिट्टी भरवा गए विधायक जी, सैलाब में फिर बह गई सड़क
यह घटना कटिहार जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र (Dandkhora Police Station) के कन्दरपेली गांव की है. यहां चापाकल का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. चन्द मिनटों में इस विवाद ने खूनी रंग ले लिया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आये वृद्ध शेख निजाम की आरोपी लाठी-डंडों से तब तक पिटाई करते रहे, जब तक वह बेदम होकर जमीन पर गिर नहीं गया.