कटिहार: नगर निगम के मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है. अविश्वास प्रस्ताव की सुनवाई के दौरान आज नगर निगम कार्यालय में फ्लोर टेस्ट करवाया गया, जिसमें मेयर विजय सिंह के विरोध में 23 और पक्ष में 5 वोट पड़ें. दो अन्य वोट रद्द कर दिए गए. फ्लोर टेस्ट में जिले के डीएम, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.शांतिपूर्ण तरीके से फ्लोर टेस्ट संपन्न कराया गया.
कटिहार: मेयर के खिलाफ पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव, 45 में से 23 ने किया समर्थन - मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 23 वोट डाले गए. इसलिए सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हो गया. 45 वार्ड पार्षदों में उप महापौर को मिलाकर कुल 31 वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया और अविश्वास प्रस्ताव में अपनी वोटिंग की.
'कटिहार के विकास में देता रहूंगा अपना योगदान'
अविश्वास प्रस्ताव हारने पर मेयर विजय सिंह ने बताया की पार्षदों के सहयोग से कटिहार नगर निगम के महापौर को रूप में 9 साल तक काम किया. मेरे विरोध में जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था वह पारित हो गया है. मैं नगर निगम के मेयर के पद से हट चुका हूं. नगर निगम में मैं एक पार्षद के रूप में कार्यरत हूं और आने वाले समय में कटिहार के विकास में अपना योगदान देता रहूंगा.
'सर्वसम्मति सेा पारित हुआ अविश्वास प्रस्ताव'
नगर आयुक्त मीनेंदर कुमार ने बताया मेयर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 23 वोट डाले गए हैं इसलिए सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हो गया है. 45 वार्ड पार्षद है जिसमें उप महापौर को मिलाकर कुल 31 वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया और अविश्वास प्रस्ताव में अपनी वोटिंग की.