कटिहार:बिहार के कटिहार में मशरूम की खेती (Mushroom Cultivation in Katihar) कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. कहते हैं न, हौसले बुलंद हो तो मुश्किलें खुद-ब-खुद आसान हो जाती है. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है, कटिहार में जहां घर की दहलीज और चूल्हे के धुंए से बाहर निकल महिलाएं, आत्मनिर्भरता की स्वर्णिम गाथा लिख रही हैं. महिलाएं घर बैठे मशरूम उत्पादन की प्रशिक्षण ले रही हैं और सभी मशरूम की खेती कर, अच्छा मुनाफा कमा रही हैं. डॉन बॉस्को टेक कम्पनी (Don Bosco Tech Company in Katihar) द्वारा इन्हें मुफ्त में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाता है. तीस महिलाओं का बैच रोजाना प्रशिक्षण लेता है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में मशरूम की खेती कर 'आत्मनिर्भर' बन रहीं महिलाएं, रिटायर्ड फौजी सीताराम दे रहे प्रशिक्षण
30 महिलाओं का बैच रोजाना लेता है प्रशिक्षण :कटिहार में बरमसिया इलाके में महिलाएं मशरूम उत्पादन से जुड़े कार्य में जुटी हैं. तीस महिलाओं का बैच रोजाना प्रशिक्षण लेता हैं. दरअसल यह महिलाएं शहर के विभिन्न इलाकों से यहां पहुंचती हैं. जहां डॉन बॉस्को टेक कम्पनी इन्हें मुफ्त में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देती है. पहले तो इन महिलाओं को घर की दहलीज और चूल्हे पर खाना बनाने से घर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिलता था. लेकिन मशरूम के फायदे और कम लागत में अच्छा मुनाफा को जान, सभी इस प्रशिक्षण से जुड़ गई हैं.