बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Katihar Mayor Murder: शिवराज पासवान के परिजनों से मिले सांसद, कहा- गुनहगारों को मिले कड़ी सजा - MP Ahmed Ashfaq Karim

कटिहार के दिवंगत मेयर शिवराज पासवान (Katihar Mayor Shivraj Paswan) के परिजनों से राजद सांसद अहमद अशफाक करीम (MP Ahmed Ashfaq Karim) ने भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने इस हत्या के लिए जिम्मेदार अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की.

raw
raw

By

Published : Aug 2, 2021, 9:12 AM IST

कटिहार: राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम (MP Ahmed Ashfaq Karim) कटिहार के दिवंगत मेयर शिवराज पासवान (Katihar Mayor Shivraj Paswan) के परिजनों से मिलने उनके आवास पहुंचे. सांसद ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से विपदा की इस घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि शिवराज की मौत ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है. गुनाहगारों को ऐसी सख्त सजा मिले कि कोई किसी की जान लेने से पहले सजा-ए-जुर्म के बारे में सोचे.

ये भी पढ़ें: कटिहार मेयर हत्याकांड: परिजनों से मिलते ही फफक कर रो पड़े विधायक, बोले- हमने कोहिनूर खो दिया

आरजेडी नेता और राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम मेयर शिवराज पासवान के की मां, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मिले और उन्हें दुःख की इस घड़ी में ढाढस बंधाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेयर शिवराज पासवान की क्षति सिर्फ कटिहार की क्षति नहीं हैं बल्कि पूरा बिहार इससे गमगीन हैं. जिसने भी इस कृत्य को अंजाम दिया हैं, मैं उसकी निन्दा करता हूं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ज्यूडिशियरी से दोषियों की कड़ी सजा देने की मांग की. सांसद ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त मिलनी चाहिये ताकि इस तरह का अपराध करने से पूर्व लोगों के जेहन में कानून का खौफ पैदा हो.

गौरतलब हैं कि मेयर शिवराज पासवान की हथियारबंद अपराधियों ने तब गोली मार हत्या दी थी जब वे किसी पंचायती से अकेले बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे. पुलिस ने मृतक के भाई के फर्द बयान पर स्थानीय नगर थाने में कुल बारह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की हैं. इसमें ग्यारह नामजद जबकि एक अन्य शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details