कटिहार:बिहार के कटिहार में क्षत विक्षत हालात में किशोरी का शव (Minor Girl Murdered After Molestation in Katihar) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि किशोरी बीते दो दिन पूर्व से लापता थी. परिजनों का आरोप है कि पहले पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और उसके बाद गुनाह पर पर्दा डालने के लिए पीड़िता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पीड़िता का शव उसके एक मित्र के घर से बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें-बिहार: 10 साल से बेटियों का रेप कर रहा था पिता, मां देती थी साथ.. चिट्ठी ने खोला राज
किशोरी के साथ दुष्कर्म:फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. पीड़िता का शव उसके एक मित्र के घर से बरामद किया गया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल पूरा मामला आजमनगर थाना क्षेत्र का हैं. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता दो दिन पूर्व घर का सामान लेने के लिए निकली थी और उसके बाद गायब हो गई. परिजनों ने पीड़िता की खोज नाते, रिश्तेदारों से लेकर आसपास के सभी जगहों पर कर लिया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.