कटिहार: 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर जिला अधिकारी ने समीक्षा बैठक की. जिले में 432 किलोमीटर का मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में मानव श्रृंखला की तैयारी से संबंधित अब तक की प्रगति पर चर्चा हुई.
कई अधिकारी रहे मौजूद
कटिहार के प्रभारी अपर मुख्य सचिव संजीव कुमार की अध्यक्षता में कटिहार समाहरणालय सभाकक्ष में मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी पूनम कुमारी, उप विकास आयुक्त वर्षा सिंह सहित कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे.