कटिहार:राज्यसरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार का हैं, जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत (Many Person Die in Road Accident in Katihar) हो गई. एक गंभीर रूप से जख्मी है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराय गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर, पति-पत्नी और बच्चे की मौत
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: दरअसल पूरा मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गोंड़वाड़ा इलाके का है, जहां नेशनल हाई-वे- 31 पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. ये हादसा उस समय हुआ जब कुर्सेला की ओर से एक तेज रफ्तार होण्डा सिटी कार नेशनल हाई-वे -31 पर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयावह थी कि घटनास्थल पर ही दो लोगों की कार के अंदर ही मौत हो गई. आनन- फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दो घायलों को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.