बिहार

bihar

ETV Bharat / city

घर पहुंचाने के बहाने मासूम का किया था अपहरण, पुलिस ने यूं दबोचा

कटिहार पुलिस को एक बड़ी सफलात हाथ लगी है. एक अपहृत बच्चे को मात्र कुछ घंटों के भीतर ही सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने दो अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Katihar police
Katihar police

By

Published : Sep 15, 2021, 7:31 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) में पुलिस ने शिकायत मिलने के महज कुछ घंटों के भीतर ही अपहृत बच्चे (Abducted Child) को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही इस वारदात में संलिप्त दो आरोपियों को दबोचने में भी सफलता हालिस की. पुलिस आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए कार्रवाई कर रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी हैं. अग्रतर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया हैं.

ये भी पढ़ें: नदी में डूबता रिंकू चिल्ला रहा था- बचाओ..बचाओ, छोड़कर फरार हुए दोनों दोस्त, मौत

दरअसल यह पूरा मामला जिले के बलिया बेलोंन थाना इलाके (Balia Belon Police Station) का है. यहां पुलिस ने मासूम के अपहरण की गुत्थी महज कुछ ही घण्टे में सुलझा ली. बताया जाता हैं कि स्थानीय कुरूम हाट से घर लौटते समय कुछ बदमाशों ने मासूम दिलवर हुसैन का सरेराह अपहरण कर लिया. बताया जाता है कि अपराधियों ने घर पहुंचाने के बहाने बच्चे को अपहरण किया था. आनन-फानन में अपहृत बच्चे के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी शुरू कर दी. इसका परिणाम भी पुलिस को मिला. दिलवर हुसैन नाम के बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. उसका अपहरण करने वाले मुर्शिद और मंजूर पुलिस के हत्थे चढ़ गये.

ये भी पढ़ें: कटिहार में मिला पेड़ से झूलता शव, ग्रमीणों ने कहा- हत्या कर लटका दी है लाश

बलिया बेलोंन थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी (Balia Belon SHO Raj Kumar Chaudhary) ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुर्शिद और मंजूर शामिल हैं. दोनों के खिलाफ 363, 270, 12 एवं पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हाईटेक महिला चोर गैंग का पर्दाफाश, पुरुषों के साथ मिलकर करती थीं चोरी.. ऐसे खुली पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details