बिहार

bihar

ETV Bharat / city

डकैती की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार, मुखिया का चुनाव लड़ चुका प्रत्याशी भी शामिल - उत्तरी सिमरी पंचायत से मुखिया का चुनाव

बीते दिनों कुछ अज्ञात बदमाशों ने खगड़िया जिले के मछली व्यापारी के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिसिया जांच के दौरान पता चला था कि इस वारदात में रज्जाक, अर्णव सहित कई बदमाशों का गैंग है.

Katihar
डकैती की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2019, 8:21 AM IST

कटिहार: जिले की कोढ़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, 8 मोबाइल और लूट की तीन बाइकें बरामद हुई हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में स्थानीय मुखिया का चुनाव लड़ चुका प्रत्याशी भी शामिल है.

जानकारी देते एसडीपीओ

लूट की योजना बना रहे थे बदमाश
कोढ़ा पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर बदमाशों को दिघरी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में उत्तरी सिमरी पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ चुका तनवीर भी शामिल है. जोकि गैंग का मुख्य सरगना बताया जा रहा है. सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि बीते दिनों कुछ अज्ञात बदमाशों ने खगड़िया जिले के मछली व्यापारी के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिसिया जांच के दौरान पता चला था कि इस वारदात में रज्जाक, अर्णव सहित कई बदमाशों का गैंग हैं. जो लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है.

डकैती की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने पीछा कर दबोचा
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिघरी के पास कई बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं. पुलिस टीम जैस ही उस जगह पर पहुंची अपराधी भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर 5 बदमाशों को दबोच लिया. जबकि उनके तीन साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने इनके पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, 8 मोबाइल और लूट की तीन बाइकें बरामद हुई हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details