कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में ईटीवी भारत (ETV Bharat Impact) के खबर का बड़ा असर हुआ है. सदर अस्पताल (Katihr Sadar Hospital) परिसर में अवैध विदेशी शराब (Illegal Foreign Liquor) की खाली बोतलें मिलने के खबर दिखाने के बाद प्रशासनिक हलकों में सनसनी फैल गयी. आनन-फानन में एक्साइज डिपार्टमेंट और पुलिस की संयुक्त टीम ने कटिहार सदर अस्पताल परिसर में सघन छापेमारी अभियान चलाया.
बता दें कि ईटीवी भारत ने बुधवार को अपनी खबर में प्रकाशित किया था, 'ये है 'ड्राई स्टेट' का सच, अस्पताल परिसर में शराब की बोतलें'
इस खबर में हमने दिखाया था कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाबजूद कटिहार सदर अस्पताल परिसर के कबाड़ में अवैध विदेशी शराब की बड़ी मात्रा में खाली बोतलें फेंकी हुई है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह अवैध विदेशी शराब की खाली बोतलें किसने फेंकी थी इसका तो पता नहीं चल पाया लेकिन खबर प्रसारण के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और शाम ढलते ही उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी करने सदर अस्पताल पहुंची.
सभी जगहों की गहरी छानबीन की गई. पुलिस के जवानों ने दफ्तर समेत एक-एक कमरे की तलाशी ली. इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने बताया कि एक्साइज डिपार्टमेंट की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.