बिहार

bihar

ETV Bharat / city

JDU MLA ने ही उठाया सवाल- 'बाढ़ की विभीषिका 2019 से ज्यादा तो प्रभावितों की संख्या कम कैसे'

बरारी से जदयू विधायक ने बाढ़ प्रभावितों की संख्या को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि इस साल बाढ़ की विभीषिका अधिक है, इसके बावजूद सर्वे रिपोर्ट में संख्या पिछले वर्ष से कम है. पढ़ें पूरी खबर.

MLA Vijay Kumar Singh
MLA Vijay Kumar Singh

By

Published : Sep 11, 2021, 10:23 AM IST

कटिहार: इस साल के बाढ़ (Flood in Bihar) ने बीते कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. कटिहार (Katihar) के बरारी, कुर्सेला, मनिहारी, अमदाबाद प्रखंडों (Amdabad Block) में कई हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावितों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनाया जा रहा सर्वे रिपोर्ट महज कोरम है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सत्तारूढ़ दल के विधायक का कहना है. कटिहार के बरारी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक विजय कुमार सिंह (JDU MLA Vijay Kumar Singh) ने जिला प्रशासन से जीआर सूची में सुधार करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: 90 घंटे बाद भी बरौनी-कटिहार रेलखंड नहीं हो सका दुरुस्त, कई ट्रेनें रद्द

उन्होंने कहा कि 2019 में 57,000 बाढ़ प्रभावित थे. इस साल बाढ़ की विभीषिका और अधिक है तो सर्वे रिपोर्ट में 42,000 हजार लोगों को शामिल क्यों किया गया है. विधायक ने प्रशासन से सूची में सुधार करने की मांग करते हुए बाकी लोगों का नाम शामिल करने की मांग की. कटिहार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र (Flood Affected Area) रहा है. जिले के बरारी इलाके (Barari Block) में 2019 में 57 हजार लोगों को जीआर राशि का लाभ मिला था.

ये भी पढ़ें: VIDEO: मछली की जगह जाल में फंस गया अनोखा सांप, ग्रामीण भी देखकर रह गए दंग

इस बार बाढ़ की विभीषिका भीषण है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं बरारी में पहुंचे थे और बाढ़ राहत शिविरों का जायजा लिया था. उन्होंने सरकार द्वारा हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया था. लेकिन इसके विपरीत बरारी में इस बार जीआर राशि मात्र 42 हजार है. विधायक ने इस संख्या में सुधार कर बाकी बचे लोगों का नाम शामिल करते की मांग की. उन्होंने कहा कि इस बारे अधिकारियों और सांसद से बात हुई है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर कटिहार पुलिस एक्शन में, 169 लोगों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details