कटिहार: इस साल के बाढ़ (Flood in Bihar) ने बीते कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. कटिहार (Katihar) के बरारी, कुर्सेला, मनिहारी, अमदाबाद प्रखंडों (Amdabad Block) में कई हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावितों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बनाया जा रहा सर्वे रिपोर्ट महज कोरम है. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सत्तारूढ़ दल के विधायक का कहना है. कटिहार के बरारी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक विजय कुमार सिंह (JDU MLA Vijay Kumar Singh) ने जिला प्रशासन से जीआर सूची में सुधार करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: 90 घंटे बाद भी बरौनी-कटिहार रेलखंड नहीं हो सका दुरुस्त, कई ट्रेनें रद्द
उन्होंने कहा कि 2019 में 57,000 बाढ़ प्रभावित थे. इस साल बाढ़ की विभीषिका और अधिक है तो सर्वे रिपोर्ट में 42,000 हजार लोगों को शामिल क्यों किया गया है. विधायक ने प्रशासन से सूची में सुधार करने की मांग करते हुए बाकी लोगों का नाम शामिल करने की मांग की. कटिहार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र (Flood Affected Area) रहा है. जिले के बरारी इलाके (Barari Block) में 2019 में 57 हजार लोगों को जीआर राशि का लाभ मिला था.