बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पप्पू यादव बोले- पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के फायदे का है 2020 बजट - पूर्व सांसद पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि सरकार की ओर से पेश किया गया बजट देश विरोधी, किसान विरोधी और छात्र विरोधी है. ये बजट सिर्फ पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है. केंद्र सरकार इसके जरिए चुनाव के लिए संसाधन उपलब्ध कर रही है.

katihar
पप्पू यादव ने बजट 2020 पर केंद्र सरकार को घेरा

By

Published : Feb 1, 2020, 9:56 PM IST

कटिहार:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 2020 का बजट पेश किया. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बजट पेश होने के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये बजट देश विरोधी, किसान विरोधी और छात्र विरोधी है.

जाप नेता पप्पू यादव

'पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के फायदे के लिए लाया गया बजट'
जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव शनिवार को कटिहार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कटिहार रेलवे स्टेशन पर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की ओर से पेश किया गया बजट देश विरोधी, किसान विरोधी और छात्र विरोधी है. ये बजट सिर्फ पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है. केंद्र सरकार इसके जरिए चुनाव के लिए संसाधन उपलब्ध कर रही है.

पप्पू यादव ने बजट 2020 पर केंद्र सरकार को घेरा

'2022 तक संविधान खत्म करना चाहती है सरकार'
पप्पू यादव ने आगे कहा कि इस बजट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई बात नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार 2022 तक संविधान को खत्म करना चाहती है. बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है, जिसके बाद बिहार में बजट पर सियासत तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details