बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कटिहार में सफल हुई मानव श्रृंखला, परेड ग्राउंड में विशेष कार्यक्रम का आयोजन - जिला अधिकारी पूनम कुमारी

कटिहार जिला प्रशासन की ओर से मानव श्रृंखला को लेकर जिले के बीएमपी कैंप में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला अधिकारी पूनम कुमारी ने बैलून उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

katihar
कार्यक्रम

By

Published : Jan 19, 2020, 3:10 PM IST

कटिहार: प्रदेश में जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति के समर्थन में और बाल विवाह, दहेज प्रथा को खत्म को लेकर राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनाई गई. कटिहार में भी मानव श्रृंखला को लेकर 432 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया था, जिसे पूरा करने को लेकर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली.

कार्यक्रम के दौरान विशेष प्रदर्शन
कटिहार में लोगों ने सड़क पर उतरकर एक-दूसरे से हाथ जोड़कर सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया. जिला प्रशासन की ओर से मानव श्रृंखला को लेकर जिले के बीएमपी कैंप में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला अधिकारी पूनम कुमारी ने बैलून उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने खास प्रदर्शन किया. बच्चियों ने सामुहिक प्रदर्शन कर हरियाली का संदेश दिया.

हरियाली को लेकर बच्चियों ने दिया संदेश

हाथ पकड़ बनाया श्रृंखला को सफल
बीएमपी कैंप में आयोजित मानव श्रृंखला से संबंधित कार्यक्रम में लगभग 1100 बच्चों सहित सभी आला अधिकारियों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर इस श्रृंखला को सफल बनाया. मौके पर जिला अधिकारी पूनम कुमारी सहित पुलिस अधीक्षक विकास कुमार और तमाम आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान विशेष प्रदर्शन

जिला प्रशासन की तैयारी
वहीं, मानव श्रृंखला को लेकर जिला प्रशासन के दावे भी जमीनी स्तर पर देखने को मिले. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ फर्स्ट ऐड और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी. मानव श्रृंखला को लेकर जिले में कुल 700 पुलिस बलों की नियुक्ति की गई थी.

कटिहार में सफल हुई मानव श्रृंखला

मानव श्रृंखला के सफल आयोजन पर जिला अधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि बिहार सरकार के चार संकल्प को लेकर आज मानव श्रृंखला बनाई गई. इसके तहत जिले में 432 किलोमीटर की लंबी चेन बनाई गई.

यह भी पढे़ें-मानव श्रृंखला में शामिल बच्चियों ने दिया संदेश- 'सेव वाटर, सेव लाइफ'

ABOUT THE AUTHOR

...view details