कटिहार: 4 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने पूरे कटिहार शहर को पानी-पानी कर दिया है. शहर के विभिन्न इलाकों में 3 से 4 फुट तक पानी जमा हुआ है. बता दें कि नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया था, ताकि स्वच्छता के मामले में कटिहार को पूरे बिहार में नंबर 1 बनाया जा सके. वहीं, बारिश ने नगर निगम के इस इरादे पर पानी फेर दिया है.
शहर में बारिश का कहर
कटिहार का मुख्य बाजार, न्यू मार्केट, एमजी रोड, नगर निगम परिसर और सदर अस्पताल का जलजमाव से बुरा हाल हो गया है. इन जगहों पर लगभग 3 फुट पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से शहरवासी परेशान हैं. बारिश की वजह से व्यापार पर भी बुरा असर पड़ा है. दुकानदार, सब्जी विक्रेता, रिक्शा चालक और आम लोग सभी को परेशानी उठानी पड़ रही है. इस बारिश ने कटिहार नगर निगम के विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है.
पानी में उतरे युवा राजद के कार्यकर्ता
इसी को लेकर युवा राजद की ओर से नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधि पर आक्रोश जताते हुए शहर की सड़कों पर नाव चलाया गया. युवा राजद के प्रदेश सचिव आशु पांडे ने आक्रोश जताते हुए कहा कि शहरवासी नगर निगम को टैक्स देते हैं, ताकि शहर में अच्छी सड़कें और पानी निकासी के लिए नाले मुहैया कराए जाएं. वहीं, पिछले 7 साल में नगर निगम बारिश के पानी को बाहर निकालने का कोई उपाय नहीं कर सका. उन्होंने शहरवासियों को इस समस्या से निदान नहीं मिलने पर तांडव करने की बात कही है.
झोपड़ी गिरने से एक की मौत
वहीं, जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर गांव में भारी बारिश के कारण झोपड़ी गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृतक का नाम मासोमात रुकमणी देवी है, जो बारिश से बचने के लिए घर में बैठी हुई थी. इसी बीच अचानक बारिश का कहर टूट पड़ा, जिसमें झोपड़ी गिर गई और छप्पर में दबकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया है.
बता दें कि पिछले 72 घंटे से जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले के 4 प्रखंड बुरी तरह से प्रभावित हैं. वहीं, रुक-रुक कर हो रही बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है.