कटिहार:बिहार में पूर्ण शराबबंदी(Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है. ताजा मामला कटिहार का है जहां जीआरपी ने महानंदा एक्सप्रेस (Mahananda Express) से लावारिस हालत में विदेशी शराब की बोतल से भरा बैग बरामद किया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-बिहार के दो भ्रष्ट अधिकारियों पर EOU का छापा, ठिकानों को खंगालने में जुटी 8 टीमें
दरअसल, यह मामला कटिहार रेलवे जंक्शन (Katihar Railway Junction) का है. जहां, कटिहार जीआरपी ने महानंदा एक्सप्रेस से लावारिस हालात में विदेशी शराब से भरा बैग बरामद किया है. बताया जा रहा है कि जीआरपी की ओर से प्लेटफार्म पर गश्ती की जा रही थी. इसी दौरान अलीपुर से दिल्ली जा रहे 15483 महानंदा एक्सप्रेस के चेकिंग के दौरान बोगी डी-4 के शौचालय से पुलिस ने लावारिस हालत में एक बैग बरामद किया. पुलिस के जवानों ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें से 259 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-पंचायत है या तालीबानी सजा! वैशाली में खंभे से बांधकर शख्स की पीट-पीटकर हत्या