कटिहार: बिहार के कटिहार में रेल जीआरपी (Katihar Rail GRP) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रेल जीआरपी ने नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से (Foreign Cigarettes Recovered in North East Express) विदेशी सिगरेट बरामद किया है. जीआरपी पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए बरामद सिगरेट को स्थानीय कस्टम विभाग को सौंप, मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-नीतीश को RJD की तरफ से ऑफर मिलने के बाद क्यों याद आई साल 2013 की कहानी
दरअसल, पूरा मामला कटिहार रेलवे जंक्शन का है. जहां, गुवाहाटी से नई दिल्ली जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से कोरिया निर्मित विदेशी सिगरेट बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार रेल जीआरपी अपने रूटीन ट्रेन चेकिंग अभियान पर थी. इसी दौरान एसी कोच- डी 4 के शौचालय के समीप लावारिस हालत में एक बैग पड़ा था. जिसकी, तलाशी लेने के दौरान 66 पैकेट कोरिया निर्मित विदेशी सिगरेट को बरामद किया गया.