कटिहार: गंगा और कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जिले में आई बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इसकी वजह से हजारों परिवार अपना घर छोड़कर सड़कों पर रहने को मजबूर हैं. सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिलने के कारण बाढ़ पीड़ितों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
तीन लाख की आबादी प्रभावित
कटिहार जिला दूसरी बार बाढ़ का दंश झेल रहा है. इस बार बाढ़ से जिले के बरारी, कुर्सेला, मनिहारी और अमदाबाद प्रखंड बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. जबकि तीन अन्य प्रखंड आंशिक रूप से प्रभावित हैं. वहीं, सरकारी आंकड़ों के अनुसार साढ़े तीन लाख की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हुई है.