कटिहार:पुलिस ने कोरोनागाइडलाइंस का पालन कराने गई पुलिस गश्ती टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने एसएचओ के आवेदन पर करीब 40 ज्ञात 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की हैं. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों की धड़पकड़ की कार्रवाई की जा रही है.
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल, पूरा मामला बारसोई थाना क्षेत्र के कचना ओपी इलाके का है. जहां पुलिस ने कोविड गाइडलाइंस का पालन कराने गयी पुलिस गश्ती टीम पर हमला बोलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को कचना ओपी थाना क्षेत्र के बिघोर साप्ताहिक हाट को कोविड गाइडलाइंस के तहत बंद कराने गयी थी. जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. जिसके बाद पुलिस टीम को वहां से हटना पड़ा था.
कटिहार: पुलिस गश्ती टीम पर हमला करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज
बारसोई में पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने एसएचओ के आवेदन के आधार पर करीब 240 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मामले पर एसपी विकास कुमार ने कहा कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ग्राउंड जीरो की हालात का जायजा लेने पटना की सड़कों पर उतरे CM नीतीश
कई धाराओं में मामला दर्ज
इसके बाद कचना ओपी के थानाध्यक्ष जावेद अहमद के लिखित बयान पर कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस टीम पर हमला बोलने के आरोप में 40 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149 , 341 ,342 , 323 , 337 , 353, 307 , 506 ,188 , 269 और 270 के तहत कार्रवाई की गयी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी नामजद लोगों की गिरफ्तारी की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है. वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.