कटिहार:पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण सीमांचल में मौसम ने लोगों पर कहर बरपा रखा है. बीते 2 दिनों से तापमान अचानक काफी नीचे चला गया है, जिस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग जगह-जगह सड़क किनारे टायर जलाकर ठंड से अपनी जान बचा रहे हैं.
टायरों को जला जान बचा रहे लोग
टायरों के जलने से निकलने वाला काला धुंआ लोगों के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है. फिर भी लोग ठंड से बचने के लिए मजबूरी में टायर जलाकर अपनी जान बचा रहे हैं. सदर अस्पताल के पास लोग साइकिल, रिक्शा के पुराने टायरों को एकत्र कर उससे अलाव जला रहे हैं. आग सेक रहे सिपाही ने बताया कि पिछले 2 दिनों से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है.
ठंड के हालात बताता सिपाही बढ़ सकता है ठंड का सितम
मौसम के हालात ऐसे हैं कि पारा लगातार गिरता जा रहा है. अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट हो रही है. पछुआ हवा की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है, जिसके कारण सीमांचल में लोग ठंड से बेहाल हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 2 दिन तक ठंड से लोगों को निजात नहीं मिलेगी.
पहाड़ी इलाकों के बर्फबारी का असर
पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. तेज हवाएं दिल्ली, यूपी होते हुए बिहार में प्रवेश कर चुकी है, जिसके कारण सीमांचल के मैदानी क्षेत्र में मौसम पूरी तरह शुष्क हो गया है. ठंड का असर तेजी से आम जनजीवन को परेशान कर रहा है.
यह भी पढ़ें-बक्सर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर, देर रात नगर परिषद ने की अलाव की व्यवस्था