बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लोभी पति ने की दूसरी शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - कटिहार पुलिस

सावित्री ने इस मामले को लेकर मनिहारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई. सावित्री ने बताया कि महेश दहेज के लिए काफी प्रताड़ित करता था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है.

katihar
पुलिस

By

Published : Dec 14, 2019, 12:17 PM IST

कटिहार:जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में चकमा देकर भाग रहे एक दहेज के लोभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया. शख्स अपनी पत्नी से 2 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था और मांगे पूरी नहीं होने पर उसने दूसरी शादी कर ली. साथ ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करने लगा.

क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि 2 साल पहले सावित्री की शादी स्थानीय महेश साह के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच झगड़े होने शुरू हो गए. सावित्री का आरोप है कि उसका पति महेश 2 लाख रुपये दहेज देने का दबाव बनाने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर पति ने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी. साथ ही लोभी पति ने दूसरी शादी भी कर ली.

दहेज लोभी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की कार्रवाई में जुटी पुलिस
सावित्री ने इस मामले को लेकर मनिहारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई. सावित्री ने बताया कि महेश दहेज के लिए काफी प्रताड़ित करता था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-कैमूर: अपने हिसाब से चलता है यह विद्यालय, कभी भी हो जाती है छुट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details