बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कटिहार में चरचराकर टूटा डिप्टी CM का मंच, आयी चोट, जानिये क्या है पूरा मामला - viral video

कटिहार में एक कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का मंच टूट गया. इसमें उन्हें हल्की चोट भी आयी है. इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया. अब वह वीडियो तेजी से सोशल साइट पर वायरल हो रहा है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Nov 3, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 7:35 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार (Katihar) में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) का मंच अचानक चरचराकर टूट गया. उसी दौरान किसी ने इसका लाइव वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस हादसे में उन्हें हल्की चोट भी आई है. मंच टूटने के बाद चोटिल डिप्टी सीएम को लोगों ने उठाया. उन्होंने कपड़े झाड़े और आगे के कार्यक्रम में शिरकत करने चल दिए. वे कटिहार के कुरेठा गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा के ऋण वितरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- NDA की जीत पर बोले डिप्टी सीएम-'जनता ने RJD को सिरे से नकारा, बिहार के विकास की हुई जीत'

दरअसल, यह मामला जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा गांव का है. जहां बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ऋण वितरण शिविर का आयोजन गया था. डिप्टी सीएम बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. कार्यक्रम की समाप्ति पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जैसे ही सीढ़ी की तरफ से नीचे उतर रहे थे, तभी अचानक मंच टूट गया और डिप्टी सीएम नीचे गिर पड़े.

देखें वीडियो

मंच टूटने से उन्हें थोड़ी चोट भी आयी लेकिन आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें सहारा देकर जमीन से उठाया. उसके बाद डिप्टी सीएम अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निकल गये. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डिप्टी सीएम का मंच कैसे टूटा और कैसे वो आगे बढ़ गए. चंद सेकेंड के इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-जनता ने JDU को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत, LJP-कांग्रेस की जमानत जब्त

Last Updated : Nov 3, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details