कटिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishor Prasad) ने कटिहार मंगल बाजार रोड पुल का फीता काटकर उद्घाटन किया. (Deputy CM Inaugurates Road Bridge in Katihar) इस मौके पर कटिहार सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी, मंडल रेल प्रबंधक एस के चौधरी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि रोड पुल के निर्माण होने से लोगों को बड़े फायदे होंगे.
ये भी पढ़ें-RRB NTPC Result: सड़क पर आगजनी और जाम करने वालों को पता ही नहीं वो क्यों कर रहे प्रदर्शन.. देखें वीडियो
कटिहार मंगल बाजार रोड पुल का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने फीता काट कर किया. रेलवे की मदद से बने 43 करोड़ की लागत से बने इस रोड पुल के निर्माण से जहां आम लोगों को बड़े फायदे मिलेंगे. वहीं, रेलवे को भी इससे काफी सहूलियत होगी. दरअसल , नवनिर्मित रोड पुल के बगल में 1965 में रेलवे के द्वारा रोड पुल बनाया गया था. गुवाहाटी- नई दिल्ली रेलखंड का कटिहार मुख्य स्टेशन होने की वजह से यहां राजधानी समेत सभी गाड़ियों के ठहराव हैं.