बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कटिहार को मिली बड़ी सौगात, 43 करोड़ की लागत से बने रोड पुल का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन

कटिहार को बड़ी सौगात मिली है. डिप्टी सीएम ने 43 करोड़ की लागत से रोड पुल का उद्घाटन किया है. पुल निर्माण से लोगों को बहुत फायदे होंगे. खासकर सड़क जाम से निजात मिलने की लोगों को उम्मीद है.

कटिहार को मिली बड़ी सौगात
कटिहार को मिली बड़ी सौगात

By

Published : Jan 28, 2022, 10:19 PM IST

कटिहार: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishor Prasad) ने कटिहार मंगल बाजार रोड पुल का फीता काटकर उद्घाटन किया. (Deputy CM Inaugurates Road Bridge in Katihar) इस मौके पर कटिहार सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी, मंडल रेल प्रबंधक एस के चौधरी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि रोड पुल के निर्माण होने से लोगों को बड़े फायदे होंगे.

ये भी पढ़ें-RRB NTPC Result: सड़क पर आगजनी और जाम करने वालों को पता ही नहीं वो क्यों कर रहे प्रदर्शन.. देखें वीडियो


कटिहार मंगल बाजार रोड पुल का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने फीता काट कर किया. रेलवे की मदद से बने 43 करोड़ की लागत से बने इस रोड पुल के निर्माण से जहां आम लोगों को बड़े फायदे मिलेंगे. वहीं, रेलवे को भी इससे काफी सहूलियत होगी. दरअसल , नवनिर्मित रोड पुल के बगल में 1965 में रेलवे के द्वारा रोड पुल बनाया गया था. गुवाहाटी- नई दिल्ली रेलखंड का कटिहार मुख्य स्टेशन होने की वजह से यहां राजधानी समेत सभी गाड़ियों के ठहराव हैं.

गुवाहाटी-नई दिल्ली रेल खंड पर सौ फीसदी विद्युतीकरण के बाद कटिहार के पूर्व से बने मंगल बाजार रोड पुल की ऊंचाई थोड़ी कम हो रही थी जिस कारण इलेक्ट्रिक ट्रेनों के पुल के नीचे से गुजरना थोड़ी दिक्कत थी. जिसके बाद, पुराने रोड पुल के बगल में 43 करोड़ की लागत से एक नया रोड पुल का निर्माण कराया गया. जिसका उद्घाटन, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया. नवनिर्मित रोड पुल का अगला और पिछला हिस्सा पुराने रोड पुल का ही हैं जबकि इसके बीच में मंगल बाजार की ओर पैदल पार पथ भी बनाये गये हैं. नवनिर्मित रोड पुल से लोगों को सड़क जाम से निजात मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-जमुई में JDU विधायक दामोदर रावत के साले को अपराधियों ने मारी गोली

ये भी पढ़ें-34 लाख नकद.. 80 लाख का सोना चांदी.. अखिलेश्वर प्रसाद निकला करोड़पति रेंज अफसर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details